सांसद श्री रामकृपाल यादव को धन्यवाद।
सुरेश प्रसाद पूर्व जिला परिषद सदस्य, मसौढ़ी एवं अन्य ग्रामीणों ने नदौल रेलवे स्टेशन के निकट NH-83 पर अंडरग्राउंड पथ की मांग माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली से की थी। मांग के आलोक में स्थानीय सांसद श्री रामकृपाल यादव जी अपने प्रेषित पत्र (पत्रांक-4941/आ.का. दिनांक 12/12/2021) के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से गडकरी जी से मिलकर विशेष आग्रह किये थे।
फलस्वरुप सड़क की भौगोलिक स्थिति देखते हुए अंडरग्राउंड पथ के बदले उपरिगामी पथ निर्माण का आदेश NHAI ने दिया। पुल का निर्माण शुरू हो गया है। पुल के निर्माण से नदौल गांव एवं इर्द गिर्द के दर्जनों गांव के लोगों को NH-83 जैसी व्यस्ततम सड़क को पार करने में काफी सुविधा एवं सुरक्षा मिलेगी। इस पुल के निर्माण से लोगों में काफी खुशी है।
इस जनोपयोगी कार्य के लिए ग्रामीणों की ओर से स्थानीय सांसद श्री रामकृपाल यादव जी को धन्यवाद एवं माननीय मंत्री गडकरी जी को साधुवाद।
पटना गया डोभी फोर लेन परियोजना
एनएचएआई ने तीन अलग-अलग हिस्सों में पटना-गया-डोभी राजमार्ग के 127 किमी लंबे हिस्से के निर्माण का काम सौंपा है। पटना गया डोभी की चार लेन परियोजना, जिसे पटना डोभी NH 83 के नाम से भी जाना जाता है, बिहार की ड्रीम रोड परियोजनाओं में से एक है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गया के रास्ते झारखंड जाना भी सुलभ हो जायेगा.
पटना-गया-डोभी फोर-लेन रोड मैप पटना से शुरू होता है और जहानाबाद और गया शहर को पार करते हुए डोभी तक पहुंचता है। एनएच 83 फोर लेन रोड मैप को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि पटना से डोभी तक सिग्नल फ्री किया जा सके. सभी प्रमुख शहरों या बाजारों को बायपास कर दिया गया है ताकि नई सड़क पर यातायात सुगम हो सके। यह रोड मैप कई जगहों पर पटना गया रेलवे लाइन को पार कर गया है और दोनों साइट ओवरब्रिज के माध्यम से जुड़ गये हैं ताकि वाहनों को रुकने की जरूरत न पड़े.
इस प्रोजेक्ट को तीन पैकेज में बांटकर किया जा रहा है. वर्तमान में इन तीन पैकेजों के तहत चल रहे कार्यों की भौतिक उपलब्धि यह है कि पहले पैकेज के तहत 53 प्रतिशत, दूसरे पैकेज के तहत 59 प्रतिशत और तीसरे पैकेज के तहत 71 प्रतिशत काम हो चुका है। पटना गया फोरलेन (NH 83) के काम की निगरानी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क से जुड़े तीन बाइपास मसौढ़ी, मखदुमपुर और बेलागंज का निर्माण पूरा हो चुका है.
लंबे समय से निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। एनएच 83 (पटना गया डोभी फोर लेन) को पूरा करने की पहली डेडलाइन दिसंबर 2022 थी. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नया लक्ष्य जून 2023 है, लेकिन स्थिति यह है कि इस प्रोजेक्ट का काम शायद ही दिसंबर में पूरा हो सके.
Suggested read: Importance of India for United States